Welcome on the page of vision computer education group                 New batch start for (ADCA,DCA,DOA,TALLY,DCTT) etc                 हमारे यहाँ सभी प्रकार के कंप्यूटर कोर्स कराये जाते है                  स्पेशल CCC नया बैच प्रारम्भ                  अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे अइनछ ठाकुरैनी क तारा वीरमपुर                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  सुपर कम्प्यूटर के बारे में जाने                  कीबोर्ड से माउस पॉइंटर को कैसे मूव करें और क्लिक कैसे करें?                  Chipset क्या है? इंम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स Chipset के बारे में                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  What Is E-Commerce In Hindi | ई-वाणिज्य क्या है !                  कंप्यूटर के बारे में 50 रोचक तथ्य - Top 50 Random Fun Facts about computer                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  कम्प्यूटर का क्रमिक विकास                  भूला हुआ Wi-Fi पासवर्ड पुनः प्राप्त कैसे प्राप्त करे?                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है                  क्वांटम कम्प्यूटर - भविष्य के कम्प्यूटर                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                 

Drishya (vision) Computer Education Group, Bhadohi



IT World Article

कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें

वैसे यूँ तो कहने को हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है लेकिन फिर भी इस पर निर्भरता कम होने की वजह से या फिर हमारी उदासीनता के चलते ही कई बार समस्या तब आती है जब हमे कुछ हिंदी में टाइप करना होता है या किसी विषय पर लिखना होता है चूँकि English में टाइप करने में उतनी समस्या नहीं आती है क्योकि फ़ोन में या मेसेजिंग में जिस QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल हम रोज करते है कंप्यूटर कीबोर्ड की लेआउट भी वही होता है लेकिन हिंदी में टाइप करने के लिए हमे उस Font के अनुसार निर्धारित अक्षरों की जानकारी नहीं होती इसलिए समस्या आती है लेकिन फिर भी कुछ Tools उपलब्ध है जिनकी मदद से आप बिना कुछ अधिक सीखने की मेहनत के आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है और अपने समय की बचत भी । जिनमे से सबसे लोकप्रिय है Google Input Tools ।

Google Input tools तीन तरह के वर्शन में उपलब्ध है On the Web : यह Chrome की एक एक्सटेंशन है जिसे Chrome webstore से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसे केवल गूगल के ब्राउज़र Chrome के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है इसे इनस्टॉल करने के लिए यंहा क्लिक करे । सहायता के लिए एक्सटेंशन इनस्टॉल करते समय आप हेल्प वीडियो देखें | For Android Devices : Google Playstore से आसानी से डाउनलोड की जा सकती है और अपने मोबाइल पर हिंदी में कैसे टाइप करे जानने के लिए यंहा क्लिक करे | For your PC : यह सबसे कारगर उपाय है अगर आपइंटरनेट के नियमित यूजर नहीं है तो क्योकि इस टूल के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक नहीं है | डाउनलोड करने के लिए यंहा क्लिक करे उसके बाद अपनी भाषा हिंदी चुने और डाउनलोड करें | उसके पश्चात आपके पास आपके टास्कबार पर एक मेनू show होगा जंहा से आप हिंदी भाषा को enable करके बड़ी आसानी से हिंदी टाइप कर सकते है |

उसके अलावा अगर आप चाहे तो सीधा browser में भी https://translate.google.com या http://www.google.com/inputtools/try/ पर जाकर हिंदी टाइप कर सकते है जैसे की आप अपने mobile के English keyboard पर करते है और गूगल इसे हिंदी में बदल देगा |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट